Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री ने 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत 126 नवनियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य में 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नौकरी दी गई है, जो एक अहम कदम है।

मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन उनके जीवन में एक नया अध्याय लेकर आया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये अधिकारी लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई, ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग बनकर गांवों के समग्र विकास की दिशा में कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजना के बारे में बताया कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गांवों और शहरों के विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा में पारित भू-कानून का भी उल्लेख किया, जो राज्य की पहचान और संपत्ति की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष बी.एस. वर्मा, सचिव पंचायतीराज चन्द्रेश यादव और निदेशक पंचायतीराज निधि यादव उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड