Connect with us

उत्तराखंड

*12.51 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण*

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय हरबंस कपूर द्वारा क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने 12.51 करोड़ की लागत से बने इस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार उत्तराखंड के समग्र और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका समयबद्ध तरीके से लोकार्पण भी सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, रोजगार के अवसर सृजित करने, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने, तथा तीर्थाटन और पर्यटन को प्रोत्साहित करने जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों की भी सराहना की।

यह कम्युनिटी हॉल क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों से बना है, और मुख्यमंत्री की संस्तुति से इसे जनता को समर्पित किया गया है।

कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर थापा, कैंट बोर्ड के सीईओ, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, राहुल चौहान, आशीष शर्मा, ज्योति कोटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रिटायर्ड सैनिक, कैंट बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी, सामाजिक संगठन के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News