उत्तराखंड
*उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी ने 139 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र*
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति पाए 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड में नौकरियां केवल योग्यता और क्षमता के आधार पर मिल रही हैं, जो सरकार की निष्पक्षता और पारदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि साढ़े तीन वर्षों में राज्य में 23,000 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रोफेसर और अन्य पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कृषि मंत्री गणेश जोशी और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।







