Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची ऑनलाइन जारी, अपनी जानकारी अभी जांचें*

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज़ी से अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। अब मतदाता अपना नाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने जानकारी दी कि आयोग के पोर्टल पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के माध्यम से कोई भी मतदाता आसानी से यह जान सकता है कि उसका नाम सूची में शामिल है या नहीं।

यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है, तो वह निकटतम विकासखंड या तहसील कार्यालय में जाकर संबंधित प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है।

सचिव ने बताया कि राज्य में घर-घर सर्वेक्षण के उपरांत 17 जनवरी 2025 को पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। इसके पश्चात छूटे हुए नामों को शामिल करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान भी चलाया गया।

यह अभियान 1 मार्च से 22 मार्च तक चला, जिसके अंतर्गत हरिद्वार को छोड़कर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामवार बैठकें आयोजित कर मतदाताओं के नाम जोड़े गए। सचिव ने स्पष्ट किया कि हरिद्वार जिले में यह प्रक्रिया लागू नहीं की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे चुनाव से पूर्व अपना नाम सुनिश्चित रूप से जांच लें, ताकि मतदान के दिन किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड