Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल: नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में चल रही थी चरस की तस्करी, एक गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी: नगर निगम के कूड़ा वाहन में अवैध चरस तस्करी की जानकारी मिलने पर भीमताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के तहत भीमताल पुलिस ने प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया, जिसके चलते यह तस्करी पकड़ में आई।

पुलिस टीम ने भीमताल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान UK 04CB 5362 नंबर वाले नगर निगम के कंपैक्टर (डंपर) वाहन को रोका। वाहन में कूड़ा लदा हुआ था, लेकिन वाहन की गहन तलाशी लेने पर 159 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक मनोज कुमार (29) को गिरफ्तार किया, जो फ्रेंड्स कॉलोनी, देवलचौड़, हल्द्वानी का निवासी है।

आरोपी के खिलाफ थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और तस्करी में प्रयुक्त नगर निगम का वाहन भी सीज कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एसएसपी के दिशा-निर्देशों और पुलिस की सतर्कता का परिणाम है।

बरामदगी:

  • 159 ग्राम अवैध चरस
  • वाहन संख्या: UK 04CB 5362 (कंपैक्टर डंपर)

गिरफ्तारी टीम:

  • उ0नि0 गुरविन्दर कौर
  • हे0का0 हुकुम सिंह
  • का0 संजय नेगी
  • का0 नरेश परिहार
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News