Connect with us

इवेंट

*चंद्रशेखर कन्याल बने नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष* *पीयूष पयाल महासचिव मनोनीत*

Ad

नैनीताल। नैनीताल बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम बिल्डिंग सेक्टर 62 नोएडा में सम्पन्न हुई हैं वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से कामरेड चन्द्रशेखर कन्याल को अध्यक्ष पद और कामरेड पीयूष पायल को महासचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। सभा का संचालन कर रहे कॉमरेड सुमित तिवारी ने सभी सदस्यों को वार्षिक आम सभा में स्वागत किया और सभा को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

सभा में नैनीताल बैंक सेवानिवृत कर्मचारी यूनियन से कॉमरेड् एस०एन०दुबे ने भी शिरकत की। संचालन के दौरान विलय संबंधी प्रश्नों पर उत्तर देते हुए, पदाधिकारियों ने बताया कि नैनीताल बैंक के विनिवेश को रोकना अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और उन्होंने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व का उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथा बैंक की वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराया।

महासचिव पीयूष पयाल ने बताया कि विगत माह में संगठन के पदाधिकारी ,वित् सचिव, भारत सरकार से नैनीताल बैंक के विनिवेश को रोककर बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा अथवा किसी अन्य पब्लिक सेक्टर बैंक में किए जाने संबंधित अपनी मांग की लेकर मिले तथा बैंक की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

पदाधिकारियों ने वित्त सचिव भारत सरकार से नैनीताल बैंक का बैंक ऑफ बरोदा में यथाशीघ्र विलय करने संबंधित संसदीय समिति की सिफारिशों को लागू करने का अनुरोध किया।

सभा का समापन करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने नैनीताल बैंक के समस्त कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं संपूर्ण निष्ठा से करने का भरोसा दिलाया।

सभा के दौरान कॉमरेड पीयूष पयाल, चंद्रशेखर कन्याल, पुनीत बिष्ट,किशोर शुक्ला, साहिल खान, संजय जोशी, अमित घिल्डियाल, सागर बेलवाल, इति मिश्रा,निशा कामथ, पूजा झा,प्रवीण रावत, चंद्र मोहन सिंह रावत, रूपल पांडे ,प्रखर पाटनी, राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट

Trending News