Connect with us

Uncategorized

*गजब*: *चाय के लाइसेंस पर मामूस नाम से बेकरी चला रहे संचालक का चालान* *खाद्य विभाग की छापेमारी में अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में मिली गंदगी, एक्सपायरी पदार्थ, बड़ी कार्यवाही*

Ad

नैनीताल । नगर के तीन बड़े प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा विभाग ने औचक निरिक्षण किया। प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चालानी कार्यवाही की।

बुधवार को नैनीताल शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने औचक निरीक्षण किया गया जिसमें शहर के तीन बड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ चालानी कार्यवाही के साथ ही विभाग ने सैंपल भरे। भोटिया मार्केट के मानेजाने प्रतिष्ठान हार्ट रॉक में एक्सपायरी डेट दूध तथा रेस्टोरेंट में पुताई के दौरान खाना तैयार किया जा रहा था साथ ही प्रतिष्ठान का लाइसेंस भी एक्सपायरी पाया गया, जिसके चलते विभाग ने प्रतिष्ठान से पनीर सैंपल के लिए लिया है।

दूसरी ओर गाड़ी पडाव में संचालित हो जकिया सुल्तान रेस्टोरेंट की रसोई में गंदगी पायी गयी साथ ही खुले हुए बेसन पर सब्जियां पड़ी मिली, विभाग ने रेस्टोरेंट से बेसन का सैपल भरा वही मल्लीताल बाजार में संचालित हो रही मामूस बेकरी में गदगी पायी गयी साथ ही चाय के लाइसेंस पर बेकरी का संचालन किया रहा है, विभाग ने बेकरी से मौदा और बन के सैंपल लिए हैं। खाद्य सुरक्षा इंसपेक्टर अभय कुमार ने बताया कि गंदगी पाये जाने और चाय के लाइसेंस पर बेकरी संचालन करने में दो लाख रूपये तक की चालानी कार्यवाही की जाएगी। सभी प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाये जाने में ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की गयी है साथ सैंपल भी लिए गये हंै। इस दौरान नायाब तहसीलदार नरेन्द्र कुमार गहतोड़ी मौजूद रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News