Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में फर्जी नियुक्ति पत्र से सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज*

Ad

उत्तराखंड में सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से वायरल हुए एक फर्जी नियुक्ति पत्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस मामले में देहरादून कोतवाली डालनवाला में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह मामला उत्तराखंड राज्य में तंबाकू उत्पादों की खरीद और वितरण को लेकर जारी किए गए फर्जी पत्र से जुड़ा हुआ है, जिसमें दावा किया गया था कि राज्य सरकार ने एक दिल्ली स्थित कंपनी के निदेशक को तंबाकू उत्पादों का नोडल एजेंट नियुक्त किया है।

18 जनवरी को सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग, राजीव तिवारी ने कोतवाली डालनवाला में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वायरल पत्र में अवर सचिव जगत सिंह रौतेला के हस्ताक्षर किए गए थे, जो पूरी तरह से नकली थे। इस पत्र में यह भी उल्लेख था कि कंपनी को हर साल 25 लाख रुपये राज्य सरकार को देने होंगे।

सहायक आयुक्त ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है, और यह फर्जी पत्र सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। कोतवाली डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल के मुताबिक, सहायक आयुक्त की तहरीर पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड