Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में बाइक सवार को टक्कर मार कार चालक फरार, तल्लीताल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को दबोचा

Ad

नैनीताल। शनिवार शाम तकरीबन 5 बजे हल्द्वानी रोड में बाइक सवार को टक्कर मारकर कार चालक फरार। घायल द्वारा समय-5 बजकर 17 मिनट पर 112 पर कॉल कर घटना की जानकारीपुलिस को दी, तल्लीताल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को दबोचा।
पुलिस की जानकारी के अनुसार UK08AF-7170 i20 ग्रे कलर कि कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार और उनके साथी सड़क पर गिर पड़े और जख्मी हो गए है । उनकी सूचना पर थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा तथा चौकी ज्योलीकोट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा बेलवाखान सनराइज होटल के पास कार संख्या द्वारा बाइक राइडर संख्या UK04AJ- 3723 को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया तथा कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया‌‌। बाइक सवार दोनों मल्लीताल नैनीताल के निवासी हैं जिनको चोटें आई हैं जिन्हें तत्काल प्राइवेट वाहनों से उपचार के लिए बी0डी0 पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया
उधर कार का पीछा कर i20 उपरोक्त ज्योलिकोट से पहले पकड़ लिया। कार चालक नशे शराब में प्रतीत हो रहा था। जिसका मेडिकल करवाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा वाहन उपरोक्त को सीज किया गया।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized