Connect with us

उत्तराखंड

*प्रतियो‌गी परीक्षा देने के लिए प‌रीक्षार्थियों को परिवहन निगम की बसों में किराए में मिलेगी छूट*

देहरादून। प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थियों को अब उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में यात्रा किराये में 50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। इसके आदेश उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन ने जारी कर दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि यह योजना उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग और उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से अभिप्रेत रहेगी। इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा को लेकर राज्याधीन सेवाओं के अंतर्गत चयन हेतु आॅनलाइन व आॅफ लाइन आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की मुख्य परीक्षा तथा जिस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा दो चरणों में नहीं होती है, उसके संदर्भ में आयोजित होने वाली एकल लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार में लाभ मिलेगा। इसके लिए परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र दिखाना होगा। इस पर यात्रा में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News