Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में कैंसर सर्वाइवर मीट का आयोजन, कैंसर को मात दे चुके लोगों को किया सम्मानित

Ad

उजाला सिग्नस सेंट्रल अस्पताल में कैंसर सर्वाइवर मीट का आयोज

हल्द्वानी। उजाला सिग्नेस अस्पताल में शनिवार को कैंसर सर्वाइवर्स मीट का आयोजन हुआ। इस दौरान कैंसर को मात दे चुके मरीजों को सम्मानित कर उनके साहस, धैर्य और जीवटता को नमन किया गया।

मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह ने कहा कि कैंसर से लड़ाई लड़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा है। उनका आत्मबल और सकारात्मक दृष्टिकोण सभी को सीख देता है। उन्होंने कैंसर को हराकर सामान्य जिंदगी जी रहे लोगों को सम्मानित किया।

ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. शलभ अरोड़ा ने कहा कि हर साल कैंसर में नई नई रिसर्च और दवाएं आ रही हैं। अब प्रणालियों में सुधार आ रहा है और कैंसर रोग का निदान होने लगा है।

डॉ. सौरभ नंदी ने कहा कि कैंसर से डरें नहीं, इलाज कराएं और मजबूती से सामना करें। डॉ. नम्रता शर्मा ने कैंसर के उपचार में नवीनतम विधियों की जानकारी दी।

इसके बाद मरीजों ने संघर्ष से ठीक होने तक के अनुभव साझा किए। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एचएस भंडारी ने कहा, कैंसर केवल एक रोग नहीं, बल्कि एक मानसिक और भावनात्मक संघर्ष है।

शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन रमेश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। अस्पताल के उप चिकित्सा निदेशक डॉ. नवनीत शेखसरिया ने कैंसर को हराने वाले लोगों को बधाई दी। कहा कि 100 बेड का विशेष कैंसर अस्पताल उजाला सिग्नस की ओर से तैयार किया जा रहा है जो अगले वर्ष तक संचालित हो जाएगा। संचालन नर्सिंग अधिकारी नेहा पांडे ने किया। कार्यक्रम में स्वस्थ हो चुके 90 से अधिक कैंसर रोगी मौजूद रहे।

अस्पताल के डिजिटल हेड तारा सिंह नगरकोटी, कॉरपोरेट मैनेजर प्रदीप सिंह जीना, मार्केटिंग मैनेजर मनोज जोशी, संयोजक नीलम पांडे, रमा शाही आदि ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News