Connect with us

उत्तराखंड

*डीएसबी परिसर में चला अभियान- 10 बैग कूड़ा-कचरा एकत्रित*

नैनीताल। डीएसबी परिसर,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के  तहत स्वच्छता कार्यक्रम किया गया।

परिसर निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा  के निर्देशों के अनुपालन में 1,अक्टूबर को प्रातः 10बजे से स्वच्छता अभियान डॉ.विजय कुमार, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा  एनएस एस के स्वयंसेवियों तथा अन्य छात्रों के सहयोग से किया गया। स्वच्छता अभियान में डी एस बी परिसर से 10 बैग से अधिक पॉलिथीन , प्लास्टिक बोतल, कांच की बोतल ,प्लास्टिक के रैपर तथा अन्य कूड़ा एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया।

डी एस बी परिसर नैनीताल में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ.डी एस.परिहार , डॉ.हिरदेश शर्मा, पंकज भट्ट,उत्कर्ष बिष्ट , देव मिश्रा , हिमांशु मेहरा , हेमा रैखोला ,तुषार भंडारी , मनमोहन , मोहित गोयल  तथा विशन चंद इत्यादि सहित एन एस एस के स्वयंसेवियों सहित अन्य छात्र सम्मिलित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News