Connect with us

उत्तराखंड

*कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी के सिद्धांतों को समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान*

बरेली: जनपद बरेली में युवा कांग्रेस कमेटी की एक अहम कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य फोकस हाल ही में गठित जिला युवा कांग्रेस की कमेटी के सत्यापन पर रहा। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पश्चिम युवा कांग्रेस के बरेली पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथि श्री अवनीश चौबे ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को दिशा और ऊर्जा प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान श्री चौबे ने सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा और ब्लॉक अध्यक्षों को आगामी दो महीनों के लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस के सिद्धांतों, मूल्यों तथा संवैधानिक प्रतिबद्धताओं को निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राज शर्मा और निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला भी उपस्थित रहे। श्री अजय शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हमेशा युवाओं की आवाज़ को प्राथमिकता देते आए हैं। राहुल गांधी की सोच है कि देश की प्रगति के लिए युवाओं का एकजुट होना बेहद जरूरी है।” वहीं, श्री राज शर्मा ने बरेली में युवा कांग्रेस की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए हाल ही में सुभाष नगर पुलिया की जलभराव समस्या पर युवाओं द्वारा उठाई गई आवाज़ को सराहा।

कार्यक्रम के दौरान सभी युवा पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री पारस शुक्ला का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बरेली समेत पूरे उत्तर प्रदेश में युवा कांग्रेस नई ऊर्जा और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।

बैठक में विशेष रूप से आंवला विधानसभा अध्यक्ष युसूफ सैफी, मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर मौर्य, भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष सोमन अली, नवाबगंज विधानसभा अध्यक्ष मो. असरफ, बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष हषित गंगवार, जिला उपाध्यक्ष शोएब खान, जिला सचिव अमित सरन, लकी सिंह, मो. शाहबाज, जिला महासचिव अमन यादव, मनीष ठाकुर, तैयब अली सहित अन्य दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड