Connect with us

उत्तराखंड

*ब्रेक फेल होने से बस सड़क पर पलटी, 30 यात्रियों की जान बची*

Ad

उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के पास श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही यात्रियों से भरी बस (UK 04 PA 2954) अचानक ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई। बस में कुल 30 यात्री सवार थे। हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें निजी वाहन से ऋषिकेश के अस्पताल भेजा गया। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही चालक को ब्रेक फेल होने का आभास हुआ, उसने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकरा दिया। इससे बस की रफ्तार धीमी हो गई और वह सड़क पर पलट गई। यदि चालक की यह सतर्कता न होती, तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी और जनहानि हो सकती थी।

हादसे की सूचना मिलते ही बछेलीखाल चौकी से पुलिस बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची। दोनों एजेंसियों ने मिलकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड