इवेंट
*कारगिल विजय दिवस पर भाजपाइयों ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी को दी श्रद्धांजलि*
नैनीताल। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल द्वारा शहीदों की वीरता और बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तल्लीताल स्थित शहीद पार्क में शहीद मेजर राजेश अधिकारी स्मारक पर आयोजित हुआ, जहाँ दीप प्रज्वलन कर और पुष्प अर्पित कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की वीरगाथा को याद करते हुए उनके अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को नमन किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल नैनीताल के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से नितिन कार्की, मनोज जोशी, आशीष बजाज, भारत मेहरा, निखिल बिष्ट, प्रदीप आर्य, मयंक पंत, दीपक मिलकनी, कमल जोशी, संतोष गजाला, कमल काजल आर्य, पार्थ साह, कृष्ण कुमार शर्मा, विकी राठौर, युवराज, पूरन तिवारी, भागवत रावत और राहुल नेगी शामिल रहे।



