Connect with us

उत्तराखंड

*भाजपा अध्यक्ष की त्रिवेंद्र रावत को नसीहत, कहा- संयम से रखनी चाहिए बात*

उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक हलकों में एक बार फिर वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है, जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अवैध खनन पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन पर तंज़ कसा है।

भट्ट ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को संयमित रूप से अपनी बात रखनी चाहिए और खनन व अधिकारियों पर त्रिवेंद्र रावत की टिप्पणियां परोक्ष रूप से असमंजस पैदा कर सकती हैं।

सोमवार को पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह अब व्यक्तिगत विरोध की राजनीति करने लगी है।

यह विवाद तब बढ़ा जब त्रिवेंद्र रावत ने लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर सवाल उठाए। इसके बाद उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और खनन सचिव बृजेश कुमार संत ने इस पर पलटवार किया।

बात तब और बढ़ गई जब बृजेश कुमार संत के बयान पर त्रिवेंद्र रावत ने सोशल मीडिया पर एक और टिप्पणी की, जिससे यह मामला अब “त्रिवेंद्र रावत वर्सेस ब्यूरोक्रेट्स” का रूप लेने लगा है।

राज्य में अवैध खनन के इस मामले ने अब एक नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है और इसे लेकर विभिन्न पक्षों में बयानबाजी जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News