Connect with us

उत्तराखंड

*मोहनको चौराहे से चार्टन लॉज को जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन*

Ad

नैनीताल: मोहनको चौराहे से मुख्य डाकघर होते हुए चार्टन लॉज को जाने वाली सड़क की अत्यंत जर्जर स्थिति और ध्वस्त सीवर लाइन के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आज भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सरिता आर्या को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि यह मार्ग न केवल पर्यटकों के लिए प्रमुख रास्ता है, बल्कि स्थानीय नागरिकों की दैनिक आवाजाही का भी मुख्य माध्यम है। सड़क पर सीवर लाइन ध्वस्त हो चुकी है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और पूरी सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि लगातार फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

प्रतिनिधिमंडल में  मनोज जोशी (सलाहकार मण्डी परिषद, नैनीताल), भारत मेहरा और कमल जोशी भी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की शीघ्र मरम्मत और सीवर पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।

अंत में विधायक सरिता आर्या ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस विषय में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड