Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद पर भाजपा-कांग्रेस व सपा प्रत्याशियों ने किए नामांकन*

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ नामांकन दाखिल किया। कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े नगर निगम, हल्द्वानी में मेयर पद की जंग तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन किया और एसडीएम कोर्ट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। भाजपा ने देर रात गजराज बिष्ट के नाम पर मुहर लगाई थी।

गजराज बिष्ट ने नामांकन के बाद कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं और उनके लिए हर कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए उत्साहित है। उन्होंने पार्टी की एकजुटता पर विश्वास जताया और कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्थन उन्हें जीत दिलाएगा।

वहीं, कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने भी भारी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर नजर आए। ललित जोशी के नामांकन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था। ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस ने स्वराज आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकाला, जिसमें विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

ललित जोशी ने नामांकन के बाद कहा कि उन्होंने छात्र राजनीति के दिनों में भाजपा के प्रत्याशी गजराज बिष्ट को धूल चटाई थी और इस बार भी महाविद्यालय की जीत को पुनः दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं, पार्टी नेताओं और जनता से असीम प्यार मिल रहा है, और उनकी जीत सुनिश्चित है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा के मेयर ने जनता को केवल धोखा दिया है। इस बार जनता भाजपा से हिसाब लेकर रहेगी और ललित जोशी नगर निगम के मेयर बनेंगे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि नगर निगम में जनता को सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसका परिणाम इस चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में आएगा।

इस चुनावी गहमा-गहमी में समाजवादी पार्टी (सपा) के मेयर प्रत्याशी शुऐब अहमद और निर्दलीय प्रत्याशी मनोज आर्या ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा के मेयर प्रत्याशी शुऐब अहमद ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों से जनता अब तंग आ चुकी है और तीसरे विकल्प के रूप में सपा को लेकर आशा भरी नजरों से देख रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News