Connect with us

उत्तराखंड

*यहां अनियंत्रित कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत*

Ad

उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा हुआ। काशीपुर  में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार बॉयलर फोरमैन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे हुआ, जब नेतराम सिंह (45) बाइक से घर लौट रहे थे। कैंटर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क किनारे खाई में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कैंटर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।

नेतराम सिंह, जो मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा स्थित ग्राम गझेड़ा आलम के निवासी थे, महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्टरी में बॉयलर फोरमैन के पद पर कार्यरत थे। वह नाइट ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे। घटना के समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था, जो हादसे के बाद उनकी जान का कारण बना।

कैंटर की टक्कर में चालक बच गया, लेकिन क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे कैंटर से निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने नेतराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नेतराम के बड़े भाई चंद्रपाल सिंह ने बताया कि नेतराम पिछले 10-11 साल से काशीपुर में किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह अपने पीछे पत्नी अनीता, बेटे विपिन (15) और बेटी सुहानी (17) को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड