Connect with us

उत्तराखंड

*भीमताल बस हादसा: पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, जानें क्या थी घटना की असली वजह!*

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल के पास आमडाली में एक रोडवेज बस के गहरी खाई में गिरने से सनसनी फैल गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस और परिवहन विभाग ने घटना के कारणों की जांच शुरू की।

एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस का चालक एक कार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पैरापिट तोड़ते हुए 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसा बुधवार दोपहर करीब एक बजे हुआ जब हल्द्वानी डिपो की बस पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर हल्द्वानी जा रही थी।

आरटीओ गुरुदेव सिंह के अनुसार, घायलों में से किसी ने भी बस की रफ्तार तेज होने की बात नहीं कही, और चालक नशे में नहीं पाया गया। आरटीओ ने यह भी बताया कि बस के सभी दस्तावेज सही पाए गए और तकनीकी दृष्टि से भी बस पूरी तरह फिट थी।

दुर्घटना के बाद, स्थानीय पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को बचाने के लिए तत्परता दिखाई। वे रस्सी के सहारे घायलों को सड़क तक लाए, लेकिन तब तक दंपति समेत चार लोगों की मौत हो चुकी थी। एक छात्रा ने इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड