Connect with us

उत्तराखंड

*भीमताल बस हादसाः गंभीर रूप से घायल यात्री की उपचार के दौरान मौत*

Ad

भीमताल/हल्द्वानी। भीमताल बस हादसे के मृतकों का आंकड़ा बढ़ा है। इस दुर्घटना में घायल एक यात्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ। बस में 29 लोग सवार थे, जिनमें से एक मासूम भी शामिल था। घायल 24 लोगों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) और एक घायल को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि एक घायल को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश भेजा गया है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बस चालक ने हल्द्वानी से भीमताल की तरफ आ रही एक बीएमडब्ल्यू कार को गलत दिशा में आते देखा और उसे बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। हादसे के बाद चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर भीमताल पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए थे।

हादसे में मृतकों की पहचान खड़क सिंह (55), गंगा धामी (48), सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58), और दक्ष पंत (6) के रूप में हुई है, सभी पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। यह हादसा क्षेत्र में एक बड़े झटके की तरह सामने आया है, जिसने लोगों को सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पुनः सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News