Connect with us

उत्तराखंड

*बारिश के बीच दर्दनाक हादसा, दो शिक्षकों की मौत, चार घायल*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सोमवार सुबह सामने आया, जब नैनीताल जिले के रामनगर से लगभग 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। धनगढ़ी नाले के पास एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े छह लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भारी बारिश के चलते धनगढ़ी नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। लोग जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने संतुलन खोते हुए छह लोगों को रौंद दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है, हालांकि तकनीकी जांच के बाद ही असली कारण सामने आएगा।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुरेंद्र सिंह पंवार (53) और वीरेंद्र शर्मा (42) के रूप में हुई है। दोनों हरणा स्थित स्कूल में शिक्षक थे और रोजाना रामनगर से वहां पढ़ाने के लिए जाते थे। सुरेंद्र सिंह गंगोत्री विहार कनियां और वीरेंद्र शर्मा मानिला विहार चोरपानी के निवासी थे।

इस दर्दनाक हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें तीन शिक्षक – सत्य प्रकाश (निवासी जसपुर), दीपक शाह (मालधन), और सुनील राज – शामिल हैं। चौथे घायल ललित पांडे, मोहान स्थित इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMPCL) में कार्यरत हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तत्काल रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

तहसीलदार मनीषा मारखान ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News