उत्तराखंड
*बेतालघाट गोलीकांड और तल्लीताल हंगामा: मंडलायुक्त दीपक रावत ने शुरू की जांच*
उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुए कथित अपहरण और गोलीकांड के मामलों में मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई है। प्रदेश शासन के निर्देश पर कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
गौरतलब है कि 14 अगस्त 2025 को जनपद नैनीताल के थाना बेतालघाट क्षेत्र में भुजान-बेतालघाट-गर्जिया मोटर मार्ग पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख चुनाव के दौरान गोलाबारी की गंभीर घटना सामने आई थी। वहीं थाना तल्लीताल क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दिन कानून व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हुई थी।
इन दोनों संवेदनशील घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग द्वारा जारी किए गए हैं। जांच के तहत मंडलायुक्त दीपक रावत ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इन घटनाओं से संबंधित कोई तथ्य, प्रमाण या व्यक्तिगत बयान हो, तो वे एक सप्ताह की अवधि के भीतर कार्यालय आयुक्त, कुमाऊं मंडल, नैनीताल या कैम्प कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी में कार्यालय समय (सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक) के दौरान उपस्थित होकर अपने साक्ष्य व बयान दर्ज करा सकते हैं।
मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया है कि सभी पक्षों से निष्पक्ष रूप से बयान दर्ज किए जाएंगे ताकि घटनाओं की सच्चाई उजागर हो सके और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा सके।



