Connect with us

उत्तराखंड

*भारत-पाक तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल स्थगित*

Ad

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में था और फाइनल सहित 16 मुकाबले शेष थे।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “यह उपयुक्त नहीं लगता कि जब देश युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा है, तब क्रिकेट जैसा आयोजन जारी रहे।” यह बयान देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक मजबूत संदेश माना जा रहा है।

इससे पहले, गुरुवार रात आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि टूर्नामेंट फिलहाल जारी रहेगा। हालांकि, अगले ही दिन शुक्रवार को बीसीसीआई की पूर्ण बैठक के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टूर्नामेंट को रोकने का फैसला लिया गया।

गुरुवार को धर्मशाला में होने वाला दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला भी अचानक रद्द कर दिया गया था। बीसीसीआई ने उस समय इसका कारण फ्लडलाइट्स में तकनीकी खराबी बताया था और सुरक्षा के मद्देनजर दर्शकों व खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया। तभी से आईपीएल पर संकट के बादल मंडराने लगे थे।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में होना था, लेकिन अब इस पर असमंजस की स्थिति बन गई है। इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी अपने घरेलू टूर्नामेंट पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) को यूएई स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

इस असाधारण फैसले से जहां एक ओर प्रशंसकों में निराशा है, वहीं दूसरी ओर यह निर्णय यह दिखाता है कि बीसीसीआई देशहित और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए हर संभव जिम्मेदारी निभा रहा है।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड