Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत भीमताल में इस दिन से होगी बैटरी टेस्ट प्रतियोगिता*

भीमताल: उत्तराखंड सरकार की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं को पहचानने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकास खण्ड भीमताल और आसपास की नगरपालिकाओं में विकास खण्ड स्तरीय एवं नगर पालिका स्तरीय बैटरी टेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 14 से 23 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड भीमताल ने सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी माध्यमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रतियोगिता की तिथियां और स्थान:

  1. मिनी स्टेडियम, भीमताल (भीमताल, भवाली क्षेत्र के लिए)

    • बालिका वर्ग: 19 अप्रैल 2025, सुबह 9:00 बजे

    • बालक वर्ग: 20 अप्रैल 2025, सुबह 9:00 बजे

  2. डी.एस.ए. मैदान, नैनीताल (नगर पालिका नैनीताल क्षेत्र के लिए)

    • बालिका वर्ग: 21 अप्रैल 2025

    • बालक वर्ग: 22 अप्रैल 2025

आयोजन की जिम्मेदारी:

प्रतियोगिता का सफल संचालन ब्लॉक खेल समन्वयक श्री अजय कुमार और कु. कंचन रावत की देखरेख में किया जाएगा।

अनिवार्य निर्देश:

  • भीमताल ब्लॉक के सभी व्यायाम शिक्षक 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9 बजे मिनी स्टेडियम भीमताल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

  • संबंधित प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के व्यायाम शिक्षक को समय से कार्यमुक्त करें।

  • प्रतिभागियों के फॉर्म विद्यालय से सत्यापित होने चाहिए और उनके साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य है:

    • आधार कार्ड

    • उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र

    • जन्म प्रमाण पत्र

    • बैंक पासबुक

  • जन्म तिथि की सीमा: प्रतिभागी की जन्मतिथि 1 जुलाई 2002 से 30 जून 2011 के बीच होनी चाहिए।

  • विकास खण्ड और नगर पालिका स्तर पर केवल बैटरी टेस्ट होंगे। अंतिम चयन जनपद स्तर पर बैटरी व स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड