Connect with us

उत्तराखंड

*प्रशासनिक फेरबदल में बंशीधर तिवारी को मिला मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख पद*

Ad

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया है। बुधवार को इस संबंध में शासन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए।

अब तक सूचना महानिदेशक के पद पर कार्यरत रहे बंशीधर तिवारी जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनकी यह नियुक्ति शासन-प्रशासन की कार्यशैली को और अधिक दक्ष और प्रभावी बनाए जाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

बंशीधर तिवारी राज्य के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं। सूचना विभाग में उनके कार्यकाल के दौरान जनसंपर्क तंत्र को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में कई प्रभावी पहल की गईं। उनके नेतृत्व में विभाग ने संचार माध्यमों के माध्यम से सरकार और जनता के बीच संवाद को बेहतर करने का कार्य किया।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड