Connect with us

उत्तराखंड

*जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर बाबू ने मांगी थी रिश्वत, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार*

हल्द्वानी। भ्रष्टाचार निवारण की दिशा में काम कर रही विजिलेंस टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। यहां जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते हुए दबोचा गया है। इस मामले में एक राज्य कर अधिकारी की संलिप्तता भी सामने आई है। विजिलेंस टीम मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक व्यक्ति से तीन हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर पीड़ित ने विजिलेंस से मामले की शिकायत की थी। विजिलेंस एसपी प्रहलाद मीणा ने इस मामले में टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत मंगलवार को विजिलेंस टीम ने सुनियोजित योजना के तहत कार्रवाई करते हुए जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक राज्य कर अधिकारी के गिरफ्तार होने की भी जानकारी मिली है। बहरहाल विजिलेंस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News