Connect with us

उत्तराखंड

*’अकल बड़ी या शेर’ की नाट्य प्रस्तुति में दिखी बच्चों की गजब की अभिनय क्षमता*

Ad

नैनीताल। युगमंच एवं शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक माह तक आयोजित बाल नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा सी आर एस टी इण्टर कॉलेज के जगदीश साह प्रेक्षागृह में अकल बड़ी या शेर नाटक का भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

कार्यशाला निर्देशक अनिल कुमार के नेतृत्व में ललित मोहन थपलियाल द्वारा लिखित नाटक “अकल बड़ी या शेर” नाटक के गीत हेमंत बिष्ट ने लिखे जबकि मूल संगीत जगमोहन जोशी मंटू का है। संगीत प्रस्तुति निर्देशन में नवीन बेगाना सहित, प्रभात गंगोला संजय कुमार एवं सहायक निर्देशक के रूप मे मनोज कुमार द्वारा योगदान दिया गया है।

कार्यशाला एवं नाटक के सफल आयोजन में जहूर आलम, भास्कर बिष्ट, मनोज कुमार, मानी बंगारी, मदन मेहरा, कौशल साह, मिथिलेश पांडे, डॉo हिमांशु पांडे, रफत आलम, नीरज डालाकोटी, अदिति खुराना आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

नाट्य प्रस्तुति के दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में उत्तराखण्ड प्रशाशनिक अकादमी नैनीताल के निदेशक भगवती प्रसाद पांडे , सी आर एस टी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक पद्म श्री अनूप साह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आलोक साह, हरीश राणा, विनोद पांडे, जस्सी राम, मोहन चंद्र जोशी, गीता साह, घनश्याम लाल साह, राजीव लोचन साह, नीरज भट्ट, मंजूर हुसैन, कैलाश जोशी, गीता साह, मुन्नी बानौ, दीपा पांडे, कंचन जोशी, दीपशिखा, नीता साह, बीना रावत, प्रेम कपिल, डी के शर्मा आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर बाल कलाकारों को प्रोत्साहित किया।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड