Connect with us

Uncategorized

*विश्व पर्यावरण दिवस पर नैनीताल बैंक द्वारा आयोजित जागरूकता रैली, पौधारोपण भी किया**

Ad

*विश्व पर्यावरण दिवस पर नैनीताल बैंक ने निकाली जागरूकता रैली, किया वृक्षारोपण*

हल्द्वानी।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनीताल बैंक ने अपने हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में एक विशेष रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल प्रधान की उपस्थिति में बैंक के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जागरूकता रैली के माध्यम से नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।

रैली के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर श्री राहुल प्रधान ने सभी से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण को अपना परम कर्तव्य मानें और पर्यावरण के संसाधनों को अति संयम से उपयोग करें, जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी इसका उपयोग कर सके। इस वर्ष पर्यावरण दिवस ‘प्लास्टिक उपयोग पर रोक’ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से निवेदन किया कि वह कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करें और प्रयुक्त स्वनिर्धारित कचरा उचित रूप से कूड़ेदान में ही डालें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और प्रकृति का आनंद लें, प्रकृति हमारे साथ है, हमें इसे सुंदर बनाकर रखने में सहयोग देना चाहिए।”

नैनीताल बैंक की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति उसकी गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि समाज के प्रति उसकी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता का परिचायक भी है।

रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सौमित मान, रिचा कुमारी, उपासना खाती, अंजलि, साक्षी मिश्रा, प्रखर पाटनी, स्वाति अर्जरिया, मयंक थपलियाल, नवीन बेलवाल, रुचिका तिवारी, मनु मेहता, गौरव शर्मा, मनीषा बाफिला, हिमांशु दुर्गा, राशिद सिद्दीकी, नीतीश अग्रवाल, चंद्रशेखर कन्याल, अनुज जोशी, शुभम दुर्गापाल आदि मौजूद रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized