Connect with us

उत्तराखंड

*अवैध खनन रोकने पहुंची टीम पर हमला, वन विभाग ने डंपर के टायरों पर चलाई गोली*

उत्तराखंड में खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में सामने आया है, जहां शनिवार दोपहर सुल्तानपुर पट्टी में अवैध खनन के खिलाफ गश्त के दौरान वन विभाग की टीम और खनन तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनन माफिया बिना वैध दस्तावेजों और रॉयल्टी के दो डंपर वाहनों में आरबीएम (रेती-बजरी-मौरंग) ले जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने जब इन वाहनों को रोका, तो तस्करों ने जबरन उन्हें भगाने की कोशिश की। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में और उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा वन क्षेत्राधिकारी, वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने डंपर संख्या UK18CA-6449 और UK08CA-6345 को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा।

वाहनों को बन्नाखेड़ा रेंज परिसर की ओर लाया जा रहा था, तभी ग्राम रतनपुरा के पास डंपर स्वामी और उसके साथियों ने एक स्कॉर्पियो, एक थार और मोटरसाइकिलों की सहायता से डंपर को रोकने की कोशिश की। इस दौरान टीम के साथ हाथापाई हुई और डंपर को भगाने का प्रयास किया गया।

हालात बिगड़ते देख वन विभाग ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही तस्कर डंपर को भगाने की लगातार कोशिश करते रहे। स्थिति को काबू में करने के लिए वन विभाग की टीम ने डंपर UK18CA-6449 के टायर पर दो गोलियां चलाकर उसे रोका।

बाद में डंपर UK18CA-6449 को बन्नाखेड़ा रेंज परिसर और डंपर UK08CA-6345 को सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में सुरक्षित खड़ा करवा दिया गया।

इस कार्रवाई में उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, वन दरोगा अजय कुमार, वन आरक्षी मनमोहन सिंह, मुराद अली, सुंदर बिष्ट और वाहन चालक मौजूद रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड