Connect with us

उत्तराखंड

*बकाया बिल वसूली के दौरान ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, वीडियो वायरल*

उत्तराखंड के लक्सर में बिजली का बकाया बिल न चुकाने पर ऊर्जा निगम की टीम को बकायेदारों के कनेक्शन काटने के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि ग्रामीणों ने जेई और उनकी टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की, जिसके बाद टीम को किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद, जेई रामकुमार ने लक्सर कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लक्सर ऊर्जा निगम की टीम अवर अभियंता रामकुमार की अगुवाई में मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में बकायेदारों से वसूली करने पहुंची थी। टीम ने 243,942 रुपये का बकाया बिल न चुकाने वाले कृष्णपाल का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद कृष्णपाल और उसके साथियों ने गुस्से में आकर जेई रामकुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी और धक्का-मुक्की की। इसके बाद, टीम के अन्य सदस्य भी इस हमले से प्रभावित हुए, और आरोप है कि हमलावरों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए, कैश कलेक्शन बैग छीनने की कोशिश की, और लाइनमैन सलमान का मोबाइल फोन तोड़ डाला।

ऊर्जा निगम की टीम के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाते हुए मौके से भागे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इस घटना का माहौल और गरमा गया है।

वहीं, लक्सर के सुल्तानपुर नगर में अवैध विद्युत कनेक्शन काटने गई भट्टीपुर बिजली घर की टीम के साथ कांग्रेस नेता और कोल्हू संचालक भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई, फिर हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जेई रामकुमार ने बताया, “मैं, सलमान, मोहम्मद अली, आरिफ, सुनील, मैनपाल, शेर सिंह आदि के साथ राजस्व वसूली के लिए मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव गया था। वहां कृष्णपाल और छह से अधिक लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उन्होंने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए, लाइनमैन का मोबाइल फोन तोड़ डाला और कैश कलेक्शन बैग छीनने का प्रयास किया।” जेई रामकुमार की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड