Uncategorized
आशीष कबडवाल बने छात्र महासंघ के अध्यक्ष जबकि सचिन सिंह बने महासंघ के सचिव
नैनीताल।कुमाऊं विश्विद्यालय में छात्र महासंघ । चुनाव आज संपन्न हुए । जिसमें निर्दली प्रत्याशी आशीष कबड़वाल अध्यक्ष बने,जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र महासंघ सचिव बने सचिन सिंह समंत , छात्रा उपाध्यक्ष गदरपुर काजल की काजल बनी।
महासंघ सचिव सचिन सामंत ने बोला कि पूरे कुमाऊं विश्वविद्याल के सभी परिसरों में स्थापित किए जाएंगे Student Help Centres, और विद्यार्थियों के लिए एबीवीपी सकारात्मक पहल से सभी छात्राओं से जोड़ा जाएगा।।
इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, हिमांशु पांडे सूरज पांडे के साथ अनेकों लोगों ने बढ़ाई दी।

























