इवेंट
*आशीर्वाद वीमेंस क्लब ने बच्चों के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण*
नैनीताल: आशीर्वाद वीमेंस क्लब द्वारा बारह पत्थर के जंगल क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में राम मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों को भी सक्रिय रूप से शामिल किया गया, जिससे बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना का विकास हो सके।
इस अवसर पर क्लब की ओर से उतीस, बाज, पुतली, खासू, बड़, किल्मोड़ा, हिसालू, देवदार और अंगू जैसे विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वृक्षों की प्रजातियों, उनके पर्यावरण में योगदान और संरक्षण की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें यह भी समझाया गया कि वर्तमान समय में वृक्षारोपण और उनकी देखभाल करना कितना आवश्यक है, क्योंकि यही बच्चे भविष्य में देश के निर्माता होंगे।
कार्यक्रम में क्लब की कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहीं, जिनमें शोभा गुप्ता, गीता साह, रेखा कंसल, मोनिका शाह, रेखा त्रिवेदी, निधि बंसल, मंजू बिष्ट, मानसी गर्ग श्रीवास्तव, नीलू एलियांज और मीनू आदि उपस्थित थीं।



