इवेंट
*आशीर्वाद वूमेन क्लब ने भूमियाधार हनुमान मंदिर में किया पौधा रोपण*
नैनीताल। आशीर्वाद वूमेन क्लब द्वारा भूमियाधार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पौधा रोपण का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत क्लब ने मोगरा, एरिका, पाम, मधु दामिनी, अली मंडा, बोगनविलिया, जेरे नियम, डेंटास, फियूसीया सहित कई सदाबहार पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही बरगद के पौधे भी लगाए गए, जिससे मंदिर परिसर में हरियाली का वातावरण बना।
कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्र अजय गुप्ता (बिरला विद्या मंदिर) का भी विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त क्लब ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए पुजारी को एक डस्टबिन भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में आशीर्वाद वूमेन क्लब की सदस्याएं शोभा गुप्ता, गीता साह, सुश्री रेखा त्रिवेदी, मोनिका, रेखा कंसल, नीलू एल्हेंस, वर्षा, अंजली श्रीवास्तव, मंजू बिष्ट, निधि कंसल, मानसि गर्ग, मीनू सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सभी सदस्यों द्वारा मंदिर के गमलों की देखभाल हेतु पुजारी को आवश्यक सामग्री सौंपकर उनकी सराहना की गई। पुजारी जी को अच्छी देखभाल के लिए क्लब की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



