इवेंट
*ईद-उल-फितर: चांद दिखते ही देशभर में शुरू हुआ बधाईयों का सिलसिला*
नैनीताल/हल्द्वानी। सरोवर नगरी नैनीताल समेत हल्द्वानी और देशभर में आज रविवार को ईद का चांद दिखते ही लोग एक-दूसरे को चांद की बधाई देने लगे। इस शुभ अवसर पर, देशभर में ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाए जाने की घोषणा की गई है। चांद के दिखने के बाद आधिकारिक रूप से यह ऐलान किया गया कि ईद का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा।







