Uncategorized
*हिंदी पखवाड़ा: सीबीसी नैनीताल में कलाकारों ने भाषा की समृद्धि पर जोर दिया* सीबीसी नैनीताल में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
नैनीताल: देशव्यापी हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत, केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों और कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और निर्णायक की भूमिका निभा रही प्रोफेसर नीरजा टण्डन ने भाषा और संस्कृति के गहरे रिश्ते पर जोर दिया और कहा कि कृत्रिम बौद्धिकता (AI) के इस दौर में हमें अपनी भाषा को बचाने के लिए इसे एक अवसर के रूप में देखना चाहिए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीबीसी, नैनीताल के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां थीं। भास्कर जोशी ने “हम हिंदी के प्रेमी” नामक एकल नाटक का मंचन कर भाषा की समृद्धि के लिए सरकारी के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रयासों की आवश्यकता को उजागर किया। शर्मिष्ठा बिष्ट ने हिंदी पर स्वरचित गीत का गायन किया, जबकि शोभा चारक और डॉ. दीपा जोशी ने कविता पाठ प्रस्तुत किया। आनंद सिंह और गोपेश बिष्ट ने राजकाज में हिंदी के प्रयोग के इतिहास पर भाषण दिया।
निर्णायक प्रोफेसर टण्डन ने सभी प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी एक से बढ़कर एक थे, इसलिए किसी एक को विजेता चुनना मुश्किल था। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को समान रूप से पुरस्कृत किया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा 16 से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करना है। इस दौरान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वेवरली कंपाउंड के विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और हिंदी में सुलेख लिखा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर टण्डन ने कार्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने किया और संयोजक डॉ. दीपा जोशी ने सभी का धन्यवाद किया।

























