इवेंट
*रामलीला मंचन की तैयारियों में जुटे कलाकार, भव्य पर्दों से सजेगा मंच*
नैनीताल – श्री राम सेवक सभा भवन में आगामी रामलीला मंचन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जहां एक ओर कलाकार श्रीराम के गुणों का अभ्यास कर मंच प्रस्तुति की तालीम ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंचन को भव्य स्वरूप देने के लिए विशेष पर्दों का निर्माण भी किया जा रहा है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी – नेहा, किरण, सुमन और चंद्र प्रकाश – वरिष्ठ कलाकार चंद्र प्रकाश साह के निर्देशन में पारंपरिक कॉटन के कपड़े पर रामराज्य और दरबार के दृश्य उकेर रहे हैं। इन पर्दों पर की जा रही रंग-बिरंगी कलाकारी रामलीला मंचन को आकर्षक और प्रभावशाली बनाएगी।
सभा अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने जानकारी दी कि इस वर्ष रामलीला मंचन के लिए एक दर्जन से अधिक नए पर्दे तैयार किए जा रहे हैं। कलाकारों के सहयोग से बनाए जा रहे ये पर्दे मंच पर प्रस्तुत होने वाले विभिन्न दृश्यों को और अधिक रोचक व जीवंत बनाएंगे।



