Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*होली के दिन आगजनी, एसएसपी ने कोतवाल के खिलाफ लिया सख्त एक्शन*

Ad

उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन हुई आगजनी की घटना ने पुलिस प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में एसएसपी ने कड़ा कदम उठाते हुए कोतवाली प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उन्हें कार्यालय में अटैच कर दिया। कोतवाल पर आरोप है कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उच्चाधिकारियों को सही जानकारी नहीं दी।

घटना के अनुसार, होली के दिन (शुक्रवार) देहरादून के बादामावाला स्थित आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे, जब अचानक कुछ और युवक वहां पहुंच गए। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि रेस्टोरेंट पहले से ही बुक है, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने कर्मचारियों को धमकाते हुए बैठने का दबाव बनाया। इसके बाद, दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और हाथापाई हो गई। कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट मालिक राहुल सेठिया को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर रेस्टोरेंट बंद करवा दिया। लेकिन, रेस्टोरेंट मालिक ने आरोप लगाया कि इसके बाद दोपहर करीब 3:12 बजे गुडरिच निवासी सागर और विकासनगर निवासी हिमांशु शर्मा उर्फ गोल्डी अपने 20-30 साथियों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचे और वहां आग लगा दी। रेस्टोरेंट के अंदर नौ केबिन, एक हॉल, किचन, स्टाफ रूम, गार्डन और बांस की चारदीवारी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि रेस्टोरेंट में रखी बाइक भी आग में जल गई और आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कई लोग लाठी-डंडे लेकर मौके से फरार होते हुए नजर आ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर दोनों आरोपियों और 20-30 अज्ञात युवकों के खिलाफ आगजनी और आपराधिक धमकी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड