उत्तराखंड
*गंगा स्नान के दौरान लापता हुए आर्मी मेजर, पुलिस तलाश में जुटी*
उत्तराखंड में शनिवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरियाणा के पलवल निवासी एक आर्मी मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। मेजर, जो रोहताश के नाम से पहचाने जाते हैं, अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार आए थे, लेकिन रात के समय अचानक उनका कोई सुराग नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि मेजर के दोस्तों ने पहले खुद इधर-उधर तलाश की, लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में मेजर को अकेले जाते हुए देखा गया, लेकिन इसके बाद उनकी लोकेशन गायब हो गई।
नगरकोट चौकी प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने पुष्टि की कि आर्मी मेजर अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए यहां आए थे और अब उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर मेजर की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहरी जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस घटना का कोई सुराग मिलने की उम्मीद है।







