Connect with us

देश

हनी ट्रैप में फंसा सेना का जवान,जवान और महिला के बीच सूचनाएं साझा होने की जानकारी पर नजर

जोधपुर से एक मामला सामने आया है। यहां सेना के एक जवान को हनी ट्रैप में फंसा कर पाकिस्तानी हसीना ने सेना के महत्वपूर्ण गुप्त जानकारियां हासिल की हैं। पिछले कई दिनों से जवान और महिला के बीच सूचनाएं साझा होने की जानकारी पर नजर रखी जा रही थी। पाकिस्तानी महिला के जाल में फंसे इस जवान से लंबी पूछताछ के बाद अब गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार राजस्थान इन्टैलीजेंस द्वारा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की राजस्थान में की जाने वाली जासूसी गतिविधियों की सतत निगरानी की जाती है। इसी निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि भारतीय सेना की अति संवेदनशील रेजिमेंट जोधपुर में कार्यरत जवान सोशल मिडिया के माध्यम से पीआईओ (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) से निरन्तर सम्पर्क में है। जिस पर सीआईडी इन्टेलीजेंस जयपुर की ओर से उक्त सैन्यकर्मी की गतिविधियों पर लगातार सतत निगरानी आरम्भ की गई।सोशल मीडिया के जरिए ही वह सामरिक महत्व की सूचनाएं भी महिला के साथ साझा कर रहा है। इसकी पुष्टि होने के बाद जवान के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 18 मई को दोपहर के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश