Connect with us

उत्तराखंड

*काठगोदाम-अमृतसर ट्रेन संचालन को मिली स्वीकृृति, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया आभार*

देहरादून। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने सीएम धामी को पत्र भेजकर दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल दो दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था।

अब, रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम-अमृतसर के मध्य ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है। नई ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News