Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में मंदिर परिसर में मीट फेंकने से भड़का गुस्सा, आरोपी गिरफ्तार*

हल्द्वानी के राजपुरा धोबीघाट चौराहे के पास स्थित शिव मंदिर परिसर में मीट के टुकड़े फेंके जाने की घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस आपत्तिजनक घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर राजपुरा चौकी ले जाया गया।

घटना के विरोध में मंदिर परिसर के बाहर स्थानीय नागरिकों द्वारा करीब पांच घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

धरने का नेतृत्व पुजारी अशोक पांडे ने किया, जिसमें कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट, मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल कनौजिया, समाजसेवी विनोद कुमार ‘पिंनू’, पार्षद धर्मवीर शासक, पूर्व सभासद दिनेश रंधावा, हितेश शर्मा, मनोज कुमार, राकेश लाला, पंकज कश्यप, रिंकू शर्मा, कृष्णा पांडे, मनीष कुमार, नवीन चौहान, सोनू जायसवाल, नीरज कश्यप, जगदीश बिष्ट, हेमंत साहू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए घटना पर खेद जताया और माफी मांगी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News