Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल*

Ad

उत्तराखंड में एक बार फिर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई है। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक तस्कर घायल हो गया। यह मुठभेड़ केलाखेड़ा पुलिस और तस्करों के बीच देर रात हुई। पुलिस की गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ बीते नवंबर में गदरपुर थाना क्षेत्र में लकड़ी तस्करों द्वारा की गई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए हुई। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर इलाके में मौजूद हैं।

इसके बाद, केलाखेड़ा पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा तस्कर फायर करते हुए भाग निकला। पुलिस ने तस्कर का पीछा किया और दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली तस्कर के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

घायल तस्कर की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर के रूप में हुई, जो केलाखेड़ा के मडैया हट्टू का निवासी है। घायल तस्कर को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। सीओ विभव सैनी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में तस्कर के पैर में गोली लगी है और वह पुराने मामलों में वांछित था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अन्य तस्करों की तलाश जारी है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News