Connect with us

उत्तराखंड

*धराली में आपदा के बीच सीएम धामी की मोर्चेबंदी, राहत कार्यों की जमीनी कमान संभाली*

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत कार्यों की निगरानी के लिए उत्तरकाशी में डटे हुए हैं और लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को प्रभावितों के समुचित उपचार और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व, गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री धामी ने धराली क्षेत्र का दौरा कर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन सचिव ने जानकारी दी कि अब तक 274 लोगों को गंगोत्री और अन्य प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर हर्षिल पहुंचाया गया है, जिनमें  इनमे गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, यूपी के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, आसाम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 तथा पंजाब के 01 लोग है।

सभी यात्रियों को पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है, जिन्हें अब उत्तरकाशी और देहरादून लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, संचार, बिजली, पेयजल और खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर भी अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार का पहला उद्देश्य हर एक नागरिक की सुरक्षा और राहत पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में जुटे सभी सुरक्षाबलों, आपदा प्रबंधन टीमों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा: “रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 घंटे लगातार जुटी सभी टीमों के साहस और समर्पण की मैं सराहना करता हूं। विषम परिस्थितियों में इन दलों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।”

उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी, और हर प्रभावित व्यक्ति तक सहायता जल्द से जल्द पहुंचाई जाएगी।

 

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News