Connect with us

Uncategorized

ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में छठी शेरर्ड मेमोरियल अंतरविद्यालयी बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Ad

 

नैनीताल। ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में छठी शेरर्ड मेमोरियल अंतरविद्यालयी बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 अक्टूबर को हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए।

 

पहला मुकाबला ऑल सेंट्स’ कॉलेज (ब्लू टीम) और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (ब्लू टीम) के बीच खेला गया, जिसमें ऑल सेंट्स ब्लू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6–0 से जीत दर्ज की। टीम की ओर से गुर्दृष्टि कौर ने 3, नंदिनी बिष्ट ने 2 तथा इप्सा जयसवाल ने 1 गोल किया।

 

दूसरा मैच मोहनलाल साह बालिका विद्यालय और सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज के बीच हुआ। यह कड़ा मुकाबला सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ने 1–0 से जीता। विजेता टीम के लिए कोमल महरा ने एकमात्र निर्णायक गोल किया।

 

तीसरा मुकाबला दे विटो स्कूल, भवाली और सनवाल स्कूल, नैनीताल के बीच खेला गया। सनवाल स्कूल ने शानदार खेल दिखाते हुए 3–0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की ओर से खुशी ने 2 तथा यशस्वी ने 1 गोल किया।

 

दिन का चौथा और अंतिम मैच ऑल सेंट्स’ कॉलेज (व्हाइट टीम) और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (रेड टीम) के बीच हुआ। इस मैच में भारतीय शहीद सैनिक रेड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5–0 से विजय प्राप्त की। विजेता टीम की ओर से बबली गरिया और साक्षी बिष्ट ने 2-2 गोल जबकि उमा बोरा ने 1 गोल दागा।

 

प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, अहमर एहसान, शेर सिंह बोरा, महेश चन्द, बृजेश बिष्ट और अनिल रावत उपस्थित रहे।

 

प्रतियोगिता के दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर गोपाल बिष्ट, मयंक रावत, दिक्षित बिष्ट, मानिक साह, जनक बिष्ट, भास्कर आर्या, स्वाति टम्टा, अलंकृता आर्या तथा सक्षम चन्द सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized