Uncategorized
12वीं ऑल सेंट्स कॉलेज अंतरविद्यालयी बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ऑल सेंट्स ब्लू टीम विजेता
नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल में आयोजित 12वीं अंतरविद्यालयी बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में ऑल सेंट्स ब्लू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48-9 के अंतर से जीत दर्ज की। विजेता टीम की ज़ायना रहमान ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए अकेले 35 अंक बनाए, जबकि आरवी शर्मा और दिव्यांशी बिष्ट ने 4-4 अंक जोड़े। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की ओर से प्रज्ञा पांडे ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 4 अंक अर्जित किए।
मौके पर मुख्य अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफियाँ प्रदान कीं और सभी खिलाड़ियों की खेल भावना की प्रशंसा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना अत्यंत आवश्यक है और खेल हमें लक्ष्य के महत्व को सिखाते हैं तथा आज के समय में मिलने वाले अनेक विचलनों से दूर रखते हैं।
टूर्नामेंट के अंत में विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए। मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर का खिताब संयुक्त रूप से ऑल सेंट्स कॉलेज रेड टीम की पावनी कसाना, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की दीपिका बोरा और सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की तरनप्रीत कौर को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की कव्या गुप्ता मिला, जबकि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की तनुजा बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ शूटर चुना गया। सर्वश्रेष्ठ फीडर का पुरस्कार ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम की दिव्यांशी बिष्ट को दिया गया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान ज़ायना रहमान को उनकी शानदार खेल प्रतिभा के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, दर्शकों, प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा ऑल सेंट्स कॉलेज के समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ऑल सेंट्स कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ कुर्मांचल बैंक के चेयरमैन एवं मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के मैनेजर श्री विनय साह, डॉ मनोज बिष्ट, वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी साह, आलोक साह, पास्टर जॉन जॉर्ज मुन्नवर, ऑल सेंट्स कॉलेज के खेल विभागाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, दीक्षित बिष्ट, सचिन बाजिया, मनोज कनवाल, बलवंत दानू, मनीष मौर्या, मयंक बिष्ट सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

























