Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का दौर शुरू, 9 जुलाई तक अलर्ट जारी*

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और इसके चलते अगले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 6 जुलाई से 9 जुलाई तक के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

6 जुलाई को पूरे उत्तराखंड में वर्षा का पूर्वानुमान है। विशेष रूप से गढ़वाल मंडल के देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल तथा कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। इसके अलावा, शेष 9 जिलों में भी तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

7 जुलाई को भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और बारिश की तीव्रता बनी रहेगी। राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

8 जुलाई को मानसून और अधिक सक्रिय रहने की संभावना है। इस दिन प्रदेश के कम से कम पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

9 जुलाई को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अति भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में भूस्खलन और मार्ग अवरोध जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।

उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में सड़कें बंद हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। उत्तरकाशी में सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

मौसम विभाग ने आम जनता और पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाओं की आशंका बनी हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News