Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल कांड के बाद प्रशासन की सख्ती, उस्मान के बेटे रिजवान खान का तबादला*

नैनीताल में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के ठेकेदार उस्मान के बेटे को अब अपने पिता की करतूत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग ने आरोपी के बेटे और खटीमा कार्यालय में तैनात अपर सहायक अभियंता (सिविल) रिजवान खान को कार्य में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के चलते तत्काल प्रभाव से घनसाली (टिहरी गढ़वाल) स्थानांतरित कर दिया है।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रिजवान खान के विरुद्ध अधीक्षण अभियंता, चतुर्थ वृत्त रुद्रपुर एवं मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करें, अन्यथा स्थानांतरण अधिनियम 2017 की धारा 24 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रिजवान खान, आरोपी ठेकेदार उस्मान के पुत्र हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, उस्मान के उच्च अधिकारियों से अच्छे संबंधों के कारण परिवार को विभागीय लाभ मिलते रहे थे। वहीं, रिजवान खान की कार्यशैली को लेकर विभाग में लंबे समय से चर्चाएं थीं। लेकिन उस्मान के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई के बाद अब विभाग का रुख भी सख्त हो गया है।

रिजवान खान का करियर 2004 में कनिष्ठ अभियंता के पद से शुरू हुआ था। उनकी तैनाती गढ़वाल के सैंया खंड में हुई थी। इसके बाद उन्होंने श्रीनगर, उत्तरकाशी, भवाली और खटीमा में सेवाएं दीं। 30 सितंबर 2021 को उनका खटीमा स्थानांतरण हुआ, जहां वे एक अक्टूबर 2021 से निर्माण खंड में कार्यरत थे।

हाल ही में उनके कार्य में लगातार लापरवाही और विभागीय नियमों की अनदेखी सामने आने के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है। माना जा रहा है कि उनके स्थानांतरण के पीछे प्रशासनिक सख्ती और अनुशासन का संदेश देना भी उद्देश्य है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड