उत्तराखंड
*आपदा के बाद अब अलर्ट! उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम फिर बना मुसीबत*
पहले से आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए आने वाले दिन और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी दी है कि 27 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
राज्य के पर्वतीय जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। 25 अगस्त, रविवार को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो संभावित गंभीर मौसम स्थितियों की ओर संकेत करता है।
राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
भारी बारिश के कारण भूस्खलन, सड़कें बाधित होने, नदी-नालों के उफान पर आने और जनजीवन के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। कई स्थानों पर पहले से ही सड़कें बंद हैं और राहत कार्य जारी हैं, ऐसे में नई बारिश से चुनौतियां और बढ़ सकती हैं।
तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी जिलों में राहत-बचाव टीमों को सक्रिय रहने और आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।



