राज्य
पति-पत्नी में झगड़े के बाद पति ने पत्नी के ऊपर डाला तेजाब, पत्नी गंभीर

मोहल्ला खताड़ी ऊंटपड़ाव टीला रामनगर निवासी कैंटर चालक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान महिला के सिर में चोट आ गई। मारपीट के बाद महिला अपनी फुफेरी बहन के घर खताड़ी डेढ़ वर्षीय बेटे व तीन वर्षीय पुत्र को लेकर पहुंची। महिला की बहन ने बताया कि शाम को करीब छह बजे के आसपास उसकी बहन का पति उसके घर पर आया। उसने उसकी बहन के बारे में पूछा और कमरे में गया। इस दौरान उसने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया और फरार हो गया। सूचना पर सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी और एसआई मनोज अधिकारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।घायल महिला के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गयीं है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है।



									
																							
									
																							
									
									
									

